- पंजाब नैशनल बैंक छत्तीसगढ़ व झारखंड के नवनियुक्त अंचल प्रमुख आशीष कुमार चतुर्वेदी ने अपने पहले बिलासपुर प्रवास में सम्मानित ग्राहकों को सम्बोधित किया ।
बिलासपुर , 28 मई campussamachar.com, । पंजाब नैशनल बैंक छत्तीसगढ़ व झारखंड के नवनियुक्त अंचल प्रमुख आशीष कुमार चतुर्वेदी ने अपने पहले बिलासपुर प्रवास में सम्मानित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक आम जनता की जरूरत के अनुरूप अपने प्रोडक्ट तैयार कर सदैव उनकी सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि पीएनबी वन से अधिकतम बैंकिग सेवाए सहजता से उपलब्ध हैं। पीएनबी की सभी शाखाओं द्वारा न्यूनतम ब्याज दरों पर आवास ऋण, वाहन ऋण सुगमता से ऑन लाईन व ऑफ लाइन स्वीकृत व वितरित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया चूककर्ता ऋणी से आग्रह किया कि वे अपनी अतिदेय राशि जमा करवा कर अपने ऋण खातों को नियमित करवा लेवे। लगातार विपरीत परिस्थिति वाले चूककर्ता ऋणी एकमुश्त समझौता का लाभ लेकर छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उन्होंने विलफुल डिफाल्टरो को सचेत किया कि अब बैंक 13(2), 13(4) कर प्रॉपर्टी को नियमानुसार नीलाम करने जा रही हैं। अंचल प्रमुख का स्वागत करते हुए मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय ने पीएनबी की प्रत्येक शाखा द्वारा सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्र कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा कविता का सृजन सेंट्रल जेल बिलासपुर में ही किया था।
आज के आयोजन में उपमंडल प्रमुख दिब्य रंजन नायक, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, कमल किशोर झा, दीपराज, विवेक शर्मा, अशोक मल्होत्रा, सिद्धार्थ दास, प्रीतम सलूजा, गौरव सिंह, रंजन परिडा, अभिषेक तिवारी, अखिलेश पांडेय,शिवोहम शर्मा, गजानन राठौड़ सहित सभी शाखा प्रबंधक व मंडल कार्यालय के स्टॉफ तथा रूप रतन सिंह, सुरेंद्र चावड़ा, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप विश्वास सहित सेवानिवृत्त स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।