Breaking News

campussamachar.com| Aaj Ka Jeevan Mantra 28 मई | मानवता की ज्योति जलाएं । जाति, धर्म, मत, भेद भुलाएं …. इन पंक्तियों पर अमल करके आप जीवन में पा सकते हैं सफलता

आज की तिथि

वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०५ /०३ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, पंचमी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/05/03♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣5️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
मानवता की ज्योति जलाएं ।
जाति, धर्म, मत, भेद भुलाएं ।।

ईश्वर ने मनुष्य, पशु, पक्षियों जीव जंतुओं आदि की रचना की, और यही उसकी जाति या पहचान रखी ।
मनुष्य की पहचान/जाति मनुष्यता से होती है ।
तथाकथित मूर्धन्य लोगों ने अपने स्वार्थ,  सर्वश्रेष्ठता के लिए मनुष्य को विभिन्न धर्मो, मतों, सम्प्रदाय, जातियों आदि में बांट दिया ।
इतना बंटने के बाद भी, हम अपने को और बांटने में लगे हैं ।
प्रत्येक धर्म, सम्प्रदाय, जाति अपने को सर्वश्रेष्ठ बताती है ।
मनुष्य यदि अपनी मूल जाति मनुष्यता की ओर लौट चले तो सर्वश्रेष्ठ/ईश्वरतुल्य बनने में देर न लगेगी ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०५ /०३ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, पंचमी, मंगलवार की पावन मंगल बेला में, अपनी मूल जाति “मनुष्यता” बनाये रखने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।….

प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech