आज की तिथि
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०३ /०१ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, तृतीया, रविवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/03/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣3️⃣🌞0️⃣1️⃣ ꧂༻
रहिमन खोजे ईख में,
जहाॅ रसनि की खानि ।
जहां गांठ तहं रस नही,
यही प्रीति में हानि ।।
✍ सच्चा प्रेम निस्वार्थ और आडम्बर रहित होता है, फिर चाहे मनुष्य से हो या ईश्वर से ।
✍ सच्चे प्रेम में व्यक्ति सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार/उद्यत रहता है ।
✍ ईख/गन्ना रस का खान होती है पर उसमें जहाँ गाँठ होती है वहाॅ रस नहीं होता है।
✍ यही बात प्रेम में है। प्रेम मीठा रसपूर्ण होता है पर प्रेम में छल/फरेब/धोखे की गाँठ रहने पर वह सच्चा प्रेम नहीं रहता है।
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०३ /०१ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, तृतीया, रविवार की पावन मंगल बेला में, सभी व्यक्तियों से आडम्बर रहित प्रेम के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल