- निंदूरा क्षेत्र के टिकरा गांव में हो रही है कथा
बाराबंकी , 25 मई campussamachar.com । जिले के घुंघटेर निंदूरा क्षेत्र के टिकरा गांव में कथा के चौथे दिन शनिवार नैमिशारण्य से पधारे कथा व्यास आचार्य अविचल जी महाराज ने सती संवाद सुनाया कहा । भात सुनकर बहवुक हो गए । कथा व्यास आचार्य अविचल जी महाराज ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भोले बाबा सती जी को कुम्भज ऋषि जी के आश्रम में कथा सुनाने ले गए । परंतु सती जी ने कथा ध्यान से नही सुनी क्यों नहीं सुनी क्योंकि सती का अर्थ होता है बुद्धि उन्होंने बुद्धि से कथा सुनी तो संसय हो गया कि ये राम ब्रम्ह नही हो सकते । कहना यह है कि हम बुद्धि से कथा सुनेंगे तो राम को नही प्राप्त कर सकते। परमात्मा श्रद्धा से मिलता है । इसीलिए सती को मरना पड़ा भगवान को भाव से पुकारो ।
इस मौके पर। आचार्य अनुज तिवारी ,यजमान मनोज अवस्थी,उपेंद्र अवस्थी ,मोनू अवस्थी आदि बहुत सारे भक्त उपस्थित रहे ।