आज की तिथि
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०२ /०७ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, द्वितीया, शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/02/07♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
जरूरी नही कि हर समय,
जुबां पर, ईश्वर का नाम आये ।
वो लम्हा भी भक्ति का है,जब
इंसान, इंसान के काम आये ।।
✍ अधिकांश मनुष्य भगवान के सामने बैठकर, उनके नाम जपने, प्रार्थना, आरती आदि को ही ईश्वर की भक्ति मानते हैं ।
✍ चंचल मन मे प्रश्न उठता है कि क्या ईश्वर चित्रों/मूर्तियों में ही विद्यमान है ?
✍ महाभारत यद्ध में कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को दिव्य ज्ञान देते समय, भगवान श्रीकृष्ण ने अपना मुँह खोलकर दिखाया था ।
✍ कि ब्रह्मांड/संसार मे मौजूद प्रत्येक चर/अचर/प्राणी में वह उपस्थित/विद्यमान है ।
✍ अर्थात नर/मनुष्य सेवा ही वास्तव में ईश्वर की सेवा/भक्ति है ।
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०२ /०७ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, द्वितीया, शनिवार की पावन मंगल बेला में, प्राणिमात्र की सेवा को ईश्वर की सेवा/भक्ति मानने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आप को मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति -ललित अग्रवाल