Breaking News

khun khun ji girls degree college : शत प्रतिशत मतदान का संकल्प …. खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदान हेतु शपथ ग्रहण करना, मतदाता जागरूकता पर हस्ताक्षर अभियान चलाना सहित कई प्रकार के कार्यक्रम किए गए आयोजित

  •  संपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न की गई।

लखनऊ , 17 मई ,campussamachar.com, । खुन खुन जी गर्ल्स पीoजीo कॉलेज,चौक लखनऊ (  khun khun ji girls degree college )  में मतदाता जागरूकता क्लब, स्वीप कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं द्वारा मतदान हेतु शपथ ग्रहण करना,मतदाता जागरूकता पर हस्ताक्षर अभियान चलाना,पोस्टर प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree collegeLucknow )  स्तर पर किए गए। साथ ही महाविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow)   के साथ मिलकर एक बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया ।

loksabha election News : इसी क्रम में आज   17 मई  2024 को महाविद्यालय के द्वारा महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college) के मुख्य गेट से लेकर चौक चौराहे तक एक रैली निकाली गई तथा लोगों से मतदान करने की अपील की गई साथ ही लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने के संबंध में निर्मित किए गए विशेष निमंत्रण कार्ड भी वितरित किये गये और आज के इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही इस मतदाता जागरुकता कैंपेन की भी समाप्ति की गई। मतदाताओं से कहा गया कि यदि हम मत देने की जहमत ही नहीं उठाना चाहते है तो हमे सरकार से प्रश्न भी नहीं करने चाहिए.  संपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न की गई।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech