- प्रवेश हेतु विभिन्न कक्षाओं के कुल 139 रिक्त सीट के लिये कुल 1067 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
बिलासपुर , 16 मई 2024 campussamachar.com, । जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (Deo Bilaspur ) के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शास. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर ( Swami Atmanand English Medium School tarbahar ) में कक्षा एल के जी से कक्षा 12 वीं तक के रिक्त स्थानों पर दिनांक 18 मई 2024 को प्रातः 8.00 बजे लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया जायेगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आर. के. चारी, समस्त पालक एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। प्रवेश हेतु विभिन्न कक्षाओं के कुल 139 रिक्त सीट के लिये कुल 1067 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।