Breaking News

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शास. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर में लॉटरी द्वारा प्रवेश 18 मई 2024 को 

  • swami atmanand school logoप्रवेश हेतु विभिन्न कक्षाओं के कुल 139 रिक्त सीट के लिये कुल 1067 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

बिलासपुर , 16 मई 2024 campussamachar.com, ।  जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (Deo Bilaspur ) के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शास. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर ( Swami Atmanand English Medium School tarbahar )  में   कक्षा एल के जी से कक्षा 12 वीं तक के रिक्त स्थानों पर दिनांक 18 मई 2024 को प्रातः 8.00 बजे लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया जायेगा।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी आर. के. चारी, समस्त पालक एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। प्रवेश हेतु विभिन्न कक्षाओं के कुल 139 रिक्त सीट के लिये कुल 1067 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech