Breaking News

Padma Award 2024 : शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के गौरव कत्थक नृत्य के गुरु पद्मश्री रामलाल बरेठ जी को दी मिलकर बधाई

  • शिक्षको के समूह में जय कौशिक, धनंजय कर्ष, दुष्यंत रजक,महेंद्र साहू, लालजी साहू, विजय तिवारी, त्रिदेव रजक सहित कई शिक्षको ने घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी।

बिलासपुर , 16 मई campussamachar.com, । शिक्षको के समूह ने छत्तीसगढ़ के गौरव कत्थक नृत्य के गुरु रामलाल बरेठ को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री प्रदान करने के अवसर पर निज निवास में जाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । श्री रामलाल बरेठ जी राजा चक्रधर के सानिध्न में रहकर नृत्य की शिक्षा दीक्षा ली और उन्होंने बिलासपुर सहित पूरे भारत देश में विद्यार्थियों को कत्थक नृत्य की शिक्षा दी। उन्हें दो बार राष्ट्रपति से भी सम्मानित किया गया, इन्होंने चक्रधर समारोह, नृत्य शाला के आयोजन एवं प्रगति में अहम भूमिका निभाई है ।

बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का पल है । शिक्षको के समूह में जय कौशिक, धनंजय कर्ष, दुष्यंत रजक,महेंद्र साहू, लालजी साहू, विजय तिवारी, त्रिदेव रजक सहित कई शिक्षको ने घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech