रायपुर, 15 मई 2024 campussamachar.com, । छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ( Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं) से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) के परीक्षा परिणामों की घोषणा आज 15 मई बुधवार को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।
सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् रायपुर ( Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam ) द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यामंडलम् पेंशनबाड़ा माध्यमिक शिक्षा मंडल कैम्पस रायपुर में की जाएगी। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।