आज की तिथि
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०८ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, अष्टमी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/08/04♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
पुस्तकस्था तु या विद्या,
परहस्तगतं च धनम् ।
कार्यकाले समुत्तपन्ने न
सा विद्या न तद् धनम् ।।
✍ पुस्तकें तो हम बहुत खरीद लेते हैं परंतु समयाभाव का बहाना लेकर अध्ययन नहीं करते हैं ।
✍ पुस्तकों में मौजूद ज्ञान का अध्ययन और कार्यों में उपयोग न हो तो बेकार है ।
✍ इसी प्रकार जीवन मे धन तो बहुत अर्जित करते हैं, परन्तु स्वयम उपयोग नहीं करते ।
✍ संकट एवं भावी पीढ़ी के लिए एकत्र करते रहने के कारण स्वयं को धन के उपभोग से वंचित किये रहते हैं ।
✍ बिना मेहनत एवम पैतृक धन का ज्यादातर दुरुपयोग ही देखने को मिलता है ।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल