Breaking News

UP Teachers News : विज्ञापन शर्तों के मुताबिक योगी सरकार लागू करे पुरानी पेंशन प्रणाली-पाण्डेय गुट

  • शिक्षक नेता त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए प्रदेश के उन सभी शिक्षकों के लिए, जिन्होंने तकनीकी कारणों से 1 अप्रैल 2005 के पश्चात कार्यभार ग्रहण कर सके हैं , को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिए जाने की मांग की है।

लखनऊ, 14 मई,campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) ने उत्तर प्रदेश के गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2005 से पूर्व हुई शिक्षकों की भर्ती के लिए किए गए पदों की विज्ञापन शर्तों के मुताबिक चयनित हुए कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS)से आच्छादित किए जाने की मांग की है ।

संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2004 से पूर्व भर्ती के लिए जारी विज्ञापन शर्तों के मुताबिक चयनित हुए सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) लागू कर उन्हें लाभान्वित कर दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसे 2 वर्ष बाद भी लागू नहीं किया गया है। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की तर्ज पर ही उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र प्रदेश की सरकारों में भी भर्ती के लिए हुए विज्ञापन शर्तों के सापेक्ष ही चयनित यह कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रणाली से का लाभ दिया गया है।

त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों को लाभ प्रदान करने के लिए केवल ततसमय लागू पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) को ही कोई आधार मानते हुए जारी अपने राजपत्र में कहा है कि भले ही कर्मचारी तकनीकी कारण से 1 अप्रैल 2004 के बाद कार्यभार ग्रहण किए हैं सभी को पुरानी पेंशन प्रणाली से लाभान्वित किया है। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए प्रदेश के उन सभी शिक्षकों के लिए, जिन्होंने तकनीकी कारणों से 1 अप्रैल 2005 के पश्चात कार्यभार ग्रहण कर सके , को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिए जाने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech