Breaking News

Sri Jai Narain Misra Post Graduate College Lucknow : कालेज के NSS व NCC विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने दिया ये संदेश

  • छात्र-छात्राओं ने आज वार्ड के अनेक मोहल्ले जैसे उदयगंज, केकेसी, केकेवी कॉलोनी, एपी सेन रोड के निवासियों से सर्वे फॉर्म भराए तथा उन्हें वोट के दिन अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट करने के लिए जागरूक किया।

लखनऊ , 11मई ,campussamachar.com, । श्री जयनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( Sri Jai Narain Misra Post Graduate College ) में आज 11 मई 2024  मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा एवं  शरद चंद्र उपाध्याय, एडीएम, लखनऊ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर्स एवं रेंजर्स तथा एनसीसी के स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से होते हुए चारबाग एवं उसके आसपास के अनेक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों से 20 मई के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने अनेकों पोस्टर एवं स्लोगनों के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के पर्व को उल्लास पूर्वक मनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों की अनेक टोलियो ने बाबू बनारसी दास वार्ड के अनेक मोहल्लो में जाकर प्रथम वोटर सर्वे एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय ( Sri Jai Narain Misra Post Graduate College) द्वारा 11 से 19 मई तक मतदाता जागरूकता सर्वे एवं अभियान चला कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की जा रही है।

lucknow News today : छात्र-छात्राओं ने आज वार्ड के अनेक मोहल्ले जैसे उदयगंज, केकेसी, केकेवी कॉलोनी, एपी सेन रोड के निवासियों से सर्वे फॉर्म भराए तथा उन्हें वोट के दिन अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे    उमेश चंद्र उपाध्याय, एडीएम, लखनऊ ने छात्र-छात्राओं के जोश की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आगामी 19 म्ई तक महाविद्यालय ( Sri Jai Narain Misra Post Graduate College) द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता की शुभकामना करता हूं तथा सभी लोगों से मतदान वाले दिन, अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

loksabha election 2024 : प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मतदान के दिन एक-एक वोट का महत्व होता है और यह एक वोट हमें लोकतंत्र को मजबूत करने की शक्ति देता है। अतः हम सभी को मतदान वाले दिन आगे बढ़कर वोट करना चाहिए तथा मतदान के बाद ही कोई दूसरा कार्य करना चाहिए।

प्रो विनोद चंद्रा ने यह भी बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच महाविद्यालय ( Sri Jai Narain Misra Post Graduate College) द्वारा एक लिंक शेयर की जा रही है, जिसमें कोई भी प्रथम वोटर वोट डालने के उपरांत लिंक पर अपना नाम एवं उंगली पर वोट निशान वाली स्याही के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करेंगी तो उन्हें प्राधिकृत हस्ताक्षर वाला एक प्रशस्ति पत्र डिजिटली प्राप्त होगा।

Sri Jai Narain Misra Post Graduate College News : इस अवसर पर महाविद्यालय ( Sri Jai Narain Misra Post Graduate College) मतदाता जागरूकता अभियान के समन्वयक   डॉ अंशुमाली शर्मा, प्रो अभिषेक सिंह, प्रो मधु गौड, प्रो अनीता बाजपेई, डॉ सुनीता राठौर, डॉ गिरजेश त्रिपाठी डॉ विजय राज श्रीवास्तव, डा बलवंत कुमार बारी, डॉ समन खान एवं डा डीएम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा नी दी है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech