Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 11 मई | प्राण पिंड को तज चला, मुआ कहे सब कोय … क्यों जरूरी है इस दोहे का अर्थ जानना

आज की तिथि

वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०४ /०७ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, शनिवार “विनायक चतुर्थी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/04/07♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣4️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩

प्राण पिंड को तज चला,
मुआ कहे सब कोय ।
जीवत ही जो मर रहे,
तिनही की गति होय ।।

शरीर से प्राण निकलते ही सब उसको बॉडी/मिट्टी/मृत शरीर आदि से पुकारने लगते हैं ।
यानि मरते ही मैं, मेरा, सुख-दुख, लाभ-हानि, अपने-पराये, नातेदार- रिश्तेदार, धन-जायदाद आदि सब बेमानी (महत्वहीन) हो जाते हैं ।
पूरे जीवन भर इन सबसे अत्यधिक लगाव/मोह ही तथाकथित कष्ट/दुख देता रहता है ।
जो मनुष्य जीते जी मर जाता है अर्थात सांसारिक आकर्षणों में निर्लिप्त हो जाता है । वही मोक्ष (परमानन्द) का उत्तराधिकारी होता है ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०४ /०७ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, शनिवार “विनायक चतुर्थी” की पावन मंगलबेला में, सांसारिक आकर्षण के प्रति विवेकवान बनने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech