Breaking News

Lucknow News : सीवर कार्य सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित, अश्वनी डोगरा परियोजना प्रवन्धक ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

  • आज  8  मई 2024 को 40 mld सीवेज पम्पिंग स्टेशन प्रांगण में सीवर कार्य सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया।

लखनऊ , 8 मई campussamachar.com, । सीवरेज सम्बंधी कार्य गहरी खुदाई कार्य में मिट्टी धंसने, क्रियाशील/निर्माणाधीन सीवर लाइन व मैनहोल क्लीनिंग आदि कार्य अत्यंत संवेदनशील रहता है। इस प्रकार के कार्यों में विशेष सावधानी बरते जाने की आवश्यकता रहती है। नियोक्ताओं द्वारा लापरवाही बरते जाने की स्थिति में जन जनित दुर्घटनाये होने की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं। लखनऊ नगर में  01मई .2024 को रेजिडेन्सी के समीप घटित दुर्घटना के फलस्वरूप प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), लखनऊ द्वारा सीवरेज कार्यों में वांछित सुरक्षा प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेशों के अनुपालनार्थ कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के लिए लखनऊ नगर में तैनात वन सिटी बन ऑपरेटर एजेन्सी मै० सुएज इण्डिया लि० की सुरक्षा टीम के माध्यम से आलमबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवरेज योजना हेतु अनुबन्धित एजेन्सी के समस्त इंजीनियर्स एवं सुपरवाइजरी स्टाफ को प्रशिक्षित किये जाने के उद्देश्य हेतु आज   08मई 2024 को 40 mld सीवेज पम्पिंग स्टेशन प्रांगण में सीवर कार्य सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया।

इस  शिविर में मै० सुएज इण्डिया लि० के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल के नेतृत्व में  अश्वनी डोगरा परियोजना प्रवन्धक,  संजीव सिंह नेटवर्क मैनेजर,   नवीन सिंह सेफ्टी मैनेजर,   शोभित कुमार सेफ्टी इंजीनियर के साथ-साथ उनकी पी.आर.ओ. टीम के सदस्य श्री अक्षत सक्सेना एवं  सुमित सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। आलमबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवरेज योजना हेतु अनुबन्धित एजेन्सी मै० अजय प्रकाश एसोशिएट्स (जे.वी.), शाहजहांपुर के प्रतिनिधि  नइमुल्ला फैजी एवं उनके समस्त इंजीनियर्स व सुपरवाइजरी स्टाफ उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री महेश कुमार गौतम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-।। 3000 जल निगम (नगरीय), लखनऊ द्वारा आयोजित कराया गया जिसमें  गौरी शंकर गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार एवं मोहम्मद अयूब खान सहायक अभियन्ता तथा श्रीमती अंजू वर्मा,   प्रदीप सिंह,   मंजीत वर्मा एवं   पनश्याम मौर्य जूनियर इंजीनियर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मै० सुएज इण्डिया लि० के सेफ्टी मेनेजर  नवीन सिंह द्वारा सीवर कार्यों/सीवर लाइन की सफाई में जीवन रक्षक उपकरणों को प्रदर्शित करते हुये उनके उपयोग के सम्बंध में बारीकी से जानकरी दी गयी। सीवर लाइन क्लीनिंग का कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व मैनहोल का ढक्कन खोलकर जहरीली गैस की जांच करने के उपकरण के बारे में जानकारी दी गयी तथा इस कार्य हेतु बर्ती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के अंत में   महेश कुमार गौतम, अधिशासी अभियन्ता द्वारा फर्म एवं विभाग के इंजीनियर्स एवं सुपरवाइजर को सीवर कार्यों में सुरक्षा सम्बंधी समस्त मापदण्ड अपनाये जाने की शपथ दिलायी गयी जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की जन हानि को न होने दिया जाये।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech