लखनऊ, 8 मई campussamachar.com, । लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध वाई डी महाविद्यालय लखीमपुर के शिक्षक देशराज हिंदी विभाग , सतेंद्रपाल सिंह बाटनी विभाग ,विजय प्रताप सिंह राजनीति विज्ञान विभाग की एकेडमिक लेवल 10 से 11 मे प्रोनन्ति कमेटी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
लुआक्टा ने प्रोनन्त होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई ज्ञापित किया है, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय और महामन्त्री डा अंशु केडिया ने बताया कि संगठन शिक्षक हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा ।