लखनऊ , 2 मई ,campussamachar.com, । लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university ) की कार्य परिषद द्वारा 22 मार्च 2013 लिए गए फैसले के बाद कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय ( lucknow university ) के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय ( lucknow university ) के कुलसचिव की ओर से सभी डीन, HOD को पत्र भेज कर शिक्षकों और नियमित / वेतनमान कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है । इस संबंध में 30 अप्रैल 2024 को को एक बैठक भी आयोजित की गई है। इस बैठक में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस , आइसीआइसीआइ लोंबार्ड केयर हेल्थ इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओवरसीज इंश्योरेंस, आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी ने प्रस्ताव प्रेषित किया है। बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी ।
विश्वविद्यालय ( lucknow university ) के कुलसचिव ने HODs को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कैशलेस सुविधा प्रदान किए जाने हेतु प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस संबंध में कैशलेस सुविधा 2+2 अर्थात कर्मचारी शिक्षक की पत्नी/ पति एवं दो बच्चों को प्रदान की जाएगी । उक्त सुविधा नियमित शिक्षकों एवं नियमित/ वेतनमान कर्मचारी को ही अनुमन्न होगी । विश्वविद्यालय ( lucknow university ) के कुलसचिव ने संलग्न प्रारूप भेजते हुए सभी HODs , संकायवार, विभाग वार और अनुभाग वार सूचना प्रत्येक दशा में 4 मई तक कुलसचिव कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अंतिम तिथि के बाद किसी प्रकार की सूचना स्वीकार नहीं की जाएगी।
lucknow university News : विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री डॉक्टर संजय शुक्ला ने बताया कर्मचारी परिषद की यह पुरानी मांग है और जल्द ही कैशलेस सुविधा विश्वविद्यालय के टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ को प्राप्त हो जाएगी। डाक्टर शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में अगली बैठक 8 मई 2024 को प्रस्तावित है।