लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ के आंदोलन का असर दिखने लगा है। शनिवार को जनपद लखनऊ के 90 विद्यालयों जिसमें चार माह से लम्बित खालसा इण्टर कालेज एवं यशोदा रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज भी सम्मिलित है, के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन बिल ट्रेजरी में लगा दिए गए। शीघ्र ही वेतन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खातों में पहुॅच जाएगा।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी ने बताया कि जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गत 2-3 माह यहां तक कि खालसा एवं यशोदा रस्तोगी गल्र्स इंटर कालेज में चार माह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था। जिसके विरोध में संघ के नेताओं ने 13 अक्टूबर, 2021 को शिक्षा निदेशक के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में धरना/प्रदर्शन किया गया था।
आक्रोशित शिक्षको के बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी के साथ पहुंच कर 2-3 दिनों में वेतन भुगतान सुनिश्चित किए जाने के लिए आश्वस्त किया था। उन्होंने कहा था कि वेतन बिल पारण की कार्यवाही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह द्वारा शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खातों में वेतन पॅहुच जाएगा।
वेतन भुगतान में कठिनाई की सूचना पाकर संघ के जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी ने मुख्य कोषाधिकारी मनोज कुमार तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह के बीच हुई वार्ता के पश्चात वेतन के आहरण में होने वाली कठिनाईयों/कमियों को दूर किया गया तथा प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह का डीडीओ बन गया और वेतन भुगतान सुनिश्चत हुआ। यह जानकारी डा आरके त्रिवेदी जिलाध्यक्ष और अरूण कुमार अवस्थी- जिलामंत्री ने दी है।