बिलासपुर , 2 मई, campussamachar.com, । ऐसे बैंक खाते जिनमे विगत 3 वर्षों से ग्राहक द्वारा कोई परिचालन नहीं किया जा रहा हो तथा उन खातों में कोई भी बैलेंस नहीं हो तो जालसाज के दुरुपयोग व निहित जोखिम रोकने के उद्देश्य से बैंकों द्वारा ऐसे शून्य शेष के डॉरमेंट/निष्क्रिय खातों को बंद करने का निर्णय लिया जा रहा हैं।
बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि पीएमजेजेबीवाई/ पीएमएसबीवाई/ एसएसवाई/ एपीवाई, डीबीटी, 25 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों व बच्चों के खातो को छोड़कर अन्य सभी शून्य शेष के डॉरमेंट/निष्क्रिय खातों पर उपरोक्त दिशा निर्देश लागू होंगे।
पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) बिलासपुर मंडल के प्रमुख श्री जगदीश राय ने अपने बैंक के सम्मानित ग्राहकों से निवेदन किया है कि वे 31 मई 2024 तक सम्बंधित शाखा में केवाईसी दस्तावेज जमा करवाकर अपने निष्क्रिय खातों को सक्रिय करवा लेवे। अन्यथा 1 जून 2024 से कभी भी बिना किसी सूचना के शून्य शेष के डॉरमेंट/निष्क्रिय खाते बंद किये जा सकते हैं।