आज की तिथि
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – नवमी ( 09 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०९ / ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, नवमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/09/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – नवमी ( 09 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣9️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
विद्या ददाति विनयं विनयाद्याति पात्रताम् ।
पात्रत्वाध्दनमाप्नोति धनाध्दर्मं ततः सुखम् ।।
✍ विद्या/ज्ञान पाने के लिए आपको ज्ञानी/शिक्षक से विनम्र निवेदन करना होता है ।
✍ क्योंकि इस अर्थयुग में बिना योग्यता के धन की प्राप्ति नहीं हो सकती है ।
✍ धन के माध्यम से आप अपने तथाकथित सुखों की प्राप्ति के साथ अपने कर्तव्यों (धर्म) का सही ढंग से पालन कर पाते हैं ।
✍ धर्म (कर्त्तव्यों) के पालन से स्वयं के साथ परिवार को भी असीम सन्तुष्टि एवम आनन्द की प्राप्ति होती है ।
✍ अर्थात विद्या/ज्ञान ही हमारे आनन्द रूपी बरगद की जड़ है, जिस हमे जतन से, विनम्रता के साथ पोषित करते रहना चाहिए ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०९ / ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, नवमी, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, विनम्रता पूर्वक विद्या/ज्ञान को लगातार प्राप्त करने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।