लखनऊ /दिल्ली, 1 मई, campussamachar.com, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं जबकि CBSE के रिजल्ट अभी नहीं आए हैं । माना जा रहा है कि रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं ।
10वीं और 12वीं के 39 लाख विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, ताकि वे परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर अगली कक्षा में दाखिले के योजना बना सकें । 12वीं पास विद्यार्थी मेडिकल /इंजीनियरिंग से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने की रूपरेखा बनाते हैं, जबकि दसवीं पास विद्यार्थी अपने पसंद के शिक्षण संस्थान में पढ़ाई पूरी करते हैं । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की ओर से अभी अधिकृत तौर पर रिजल्ट आने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन CBSE से जुड़े विद्यालयों में अब तक माना जा रहा है कि जल्दी ही रिजल्ट आएगा। इस सप्ताह रिजल्ट आ सकता है ।
सीबीएसई का रिजल्ट CBSE की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है और वहां विद्यार्थी सीधे रिजल्ट देख सकते हैं । इस बार विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो गई है, लेकिन इससे CBSE की परीक्षा परिणाम घोषित की करने की तैयारी पर किसी प्रकार का असर नहीं पढ़ने वाला है।
यहाँ चेक कर सकेंगे रिजल्ट्स
cbse.gov.in
cbseresults.nic .in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in