बिलासपुर , 30 अप्रैल । शिक्षा विभाग छतीसगढ़ राज्य द्वारा 22 अप्रैल से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मावकाश घोषित करने के बावजूद भी बच्चे आज विद्यालय अपने परीक्षा परिणामों को जानने शाला में उपस्थित हुए। यह उनके शाला के प्रति प्रेम, और शिक्षा के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करता है। आज 30 अप्रैल को शास पूर्व माध्य. शाला दगोरी, विकास खण्ड बिल्हा, जिला- बिलासपुर छग के सभी बच्चों को अंकसूची प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मेहमान स्वरूप आये शाला विकास समिति दगोरी के अध्यक्ष शिवशंकर सन्नाट जी के कर कमलों से बच्चों को अंकसूची प्रदान किया गया। अंत मे संस्था प्रमुख, शिक्षकों और अध्यक्ष द्वारा बच्चों को आगे कक्षा में जाने की बधाई देते हुए आशीर्वचन कहे। सभी बच्चों के चेहरे पर उल्लास नजर आ रहा था।