- “अटेंडेश ऑफ द ईयर अवॉर्ड” कक्षा पहिली में पलक ध्रुव, कक्षा दूसरी में धनिशा लहरे, कक्षा तीसरी में प्रतीक यादव, कक्षा चौथी में शिवरात्रि निषाद, कक्षा पांचवीं में मेघा टंडन को दिया गया।
बिलासपुर , 30 अप्रैल,campussamachar.com, । जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में सत्र 2023- 24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रधान पाठक साधराम मरकाम द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा पहिली में प्रथम श्रेजल कौशिक, द्वितीय पलक ध्रुव, तृतीय शिवन्या मेश्राम स्थान , कक्षा दूसरी में प्रथम शक्ति यादव, धनीशा लहरे द्वितीय, तृतीय स्थान शिवम कौशिक , कक्षा तीसरी में प्रथम धनंजय कौशिक, द्वितीय आयुष कौशिक, तृतीय स्थान धरम सिंह राजपूत, कक्षा चौथी में प्रथम मोनिका कौशिक, विनय रात्रे द्वितीय, तृतीय स्थान भुमिका , कक्षा पांचवीं से प्रथम आलिया साहू, द्वितीय बरखा पाल, तृतीय स्थान ज्ञानेंद्र मनहर को प्राप्त हुआ है।
वही “अटेंडेश ऑफ द ईयर अवॉर्ड” कक्षा पहिली में पलक ध्रुव, कक्षा दूसरी में धनिशा लहरे, कक्षा तीसरी में प्रतीक यादव, कक्षा चौथी में शिवरात्रि निषाद, कक्षा पांचवीं में मेघा टंडन को दिया गया। साथ ही “बेस्ट लीडरशीप अवॉर्ड” 2024 के लिए समृद्धि कांछी को चुना गया। इन सभी बच्चों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।
शैक्षिक समन्वयक केशव वर्मा ने बच्चों को परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंकों के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें मोटिवेशन भी किया तथा गर्मियों की छुट्टी में भी बच्चों को पढ़ाई से जुड़े रहने को कहते हुए समझ के साथ पढ़ने के कौशल पर विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है बल्कि व्यवहारिक व नैतिक शिक्षा भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि शाला के नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा संचालित किए जा रहे हैं नवाचार साप्ताहिक “बाल समाचार पत्र” के विषय में बालक एवम् पालकों को स्मरण कराते हुए उनके महत्व को भी विस्तार से बताया।
आज के इस कार्यक्रम में केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक बिल्हा, प्रधान पाठक साधराम मरकाम, श्यामनाथ बनर्जी शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशला, शिक्षक पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, श्वेता केशरी, नीलम सूर्यवंशी एवम् बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कलेश्वर साहू एवम् आभार व्यक्त नीलम सूर्यवंशी द्वारा किया गया।