लखनऊ, 29 अप्रैल. campussamachar.com, निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले पेरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ( Parents Welfare Association) के संयोजक पीके श्रीवास्तव ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जाते समय एक ओला कार ने पीछे से टक्कर मार दी और अगर हेलमेट ना पहना होता तो बड़ा हादसा हो सकता था । हालांकि अब वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं । उन्होंने आशंका जताई है कि किसी निजी स्कूल / कॉलेज द्वारा मेरी जान को जोखिम में डालने वाला कृत्य किया गया है। हालांकि पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी सहित सभी साक्ष्यों के साथ पुलिस में को जानकारी दी जाएगी । जल्दी यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक जाएगा ।
lucknow News : पीके श्रीवास्तव ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वे अपने साठयोन के साथ लंबे समय से कई निजी विद्यालयों द्वारा विभिन्न मदों में अधिक फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों के संग मिलकर अभियान चला रहे हैं । इससे में कई नामी स्कूलों के संचालक काफी नाराज हैं । ऐसे में संभव है कि वह अपने विरोध की आवाज को दबाने के लिए या फिर डरने के लिए ऐसा प्रयास किया हो , लेकिन अभिभावकों की दुआओं का असर है कि वह सुरक्षित हैं और उनकी आवाज हमेशा बुलंद करते रहेंगे। उन्होने इस मामले में पुलिस से भी जांच करने का आग्रह करने वाले हैं ।