Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 29 अप्रैल | ये दुनिया दो रोज की, मत कर यासो हेत । गुरु चरनन चित लाइये, जो पुराण सुख देत …जानिए इसका अर्थ

आज की तिथि

चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – पंचमी ( 05 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०५/ ०२ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, पंचमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/05/02 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – पंचमी ( 05 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣5️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

ये दुनिया दो रोज की, मत कर यासो हेत ।
गुरु चरनन चित लाइये, जो पुराण सुख देत ।।

जिस चीज से ज्यादा प्यार/मोह होता है, वह उतना ही कष्ट देती है ।
मनुष्य के कष्ट का कारण ही उसका विषयों (भोगों) के प्रति अत्यधिक झुकाव है ।
स्थूल शरीर एवम विषयों(भोगों) से जितना मोह बढेगा, आत्मा (परमात्मा) से दूरी उतनी ही बढ़ती जाएगी ।
सद्गुरु निर्देशित जीवन जीना चाहिए, जिससे व्यक्ति के जीवन में सन्तुष्टि और आनन्द आ जाता है ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०५/ ०२ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, पंचमी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, सद्गुरु निर्देशित जीवन जीने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech