Breaking News

Bilaspur School News : शहर के इस सरकारी स्कूल में बच्चों को Jaadui Pitara से दी जा रही शिक्षा , कैसे चर्चा में आया ये जादुई पिटारा और किसने बनाया ?


बिलासपुर, 27 अप्रैल campussamachar.com, । ग्रीष्म अवकाश में बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में जादुई पिटारा ( Jaadui Pitara ) से शिक्षा दी जा रही है। NCERT दिल्ली द्वारा 2023 में जादुई पिटारा का निर्माण ( Jaadui Pitara Launched )  किया गया था। SCERT रायपुर द्वारा जादुई पिटारा का निर्माण , क्रियान्वयन का प्रशिक्षण प्राप्त कर श्रीमती तृप्ति शर्मा अपनी शाला शासकीय प्राथमिक शाला लोधीपारा सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में बच्चों को जादुई पिटारा ( Jaadui Pitara ) के माध्यम से खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करती हैं तथा बिलासपुर शहर के इस छोटे से सरकारी स्कूल में बच्चे तनाव मुक्त, रूचिपूर्ण ढंग से शिक्षा ग्रहण करते हैं ।

Bilaspur School News today : श्रीमती तृप्ति शर्मा कहती हैं कि जादुई शब्द से ही बच्चों में सीखने के प्रति उत्साह जागृत हो जाता है। बच्चों के साथ बच्चा बनकर सिखाना बहुत ही आसान होता है बच्चे खेल-खेल में कब सीख जाते हैं , पता ही नहीं चलता है। 22 अप्रैल 2024 से छत्तीसगढ राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया गया है । इस समय कुछ प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा भी संचालित हो रही है । सरकारी स्कूल के सभी बच्चों एवं पालकों के पास स्मार्टफोन के अभाव होने के कारण उन्हें इस प्रकार की सुविधा नहीं दी जा सकती है ।

jadui Pitara : इस ग्रीष्म अवकाश की अवधि में श्रीमती तृप्ति शर्मा के द्वारा बच्चों को शिक्षा से जुड़े रखने तथा खेल-खेल में शिक्षा देने हेतु मोबाइल फोन पर हाल ही में एनसीईआरटी NCERT नई दिल्ली द्वारा लांच की जादुई पिटारा ( Jaadui Pitara ) के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। यह जादुई पिटारा के माध्यम से बच्चों को कहानी, कविता बाल गीत, पहेलियां गतिविधियों एवं प्रश्न उत्तर के माध्यम से रुचि पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाती । जादुई पिटारा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech