बहराइच , 27 अप्रैल , campussamachar.com, . पत्र-पत्रिका एवं प्रकाशन विभाग (साहित्योदय प्रकल्प , भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश) के तत्वावधान में आज 27 अप्रैल 2024 को जिला पंचायत सभागार बहराइच में भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान जागरूकता चौपाल का सफल आयोजन किया गया।
इस परिचर्चा में जिले के विभिन्न सामाजिक , धार्मिक , संगठन प्रतिनिधियों ने लोकसभा चुनाव में ( loksabha election 2024) शतप्रतिशत भयमुक्त मतदान का संकल्प लेते हुए जनपद के ग्रामीणांचल तक मे मतदाता जागरूकता चौपाल आयोजित करने की रूपरेखा तय की।
पत्र-पत्रिका एवं प्रकाशन विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीना चौबे (प्रदेश मंत्री भाजपा) एवं प्रदेश संयोजक पत्र-पत्रिका प्रकाशन विभाग ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देशों मे से एक है । हम सब का दायित्व बनता है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए loksabha election 2024 में शतप्रतिशत मतदान का सामूहिक संकल्प लें और नगर-नगर , गाँव-गाँव मे जन जागरूकता चौपाल का आयोजन कर लोगों को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह करें।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बनाएँ
पर्यावरण-विद प्रदेश संयोजक पत्र-पत्रिका प्रकाशन विभाग प्रदेश सह सयोजक राजकुमार ने कहा कि भारत के नागरिकों में प्रचण्ड राष्ट्रवाद की भावना को जागृत कर प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व गुरु बनाया है हम सब का दायित्व बनता है कि शतप्रतिशत मतदान में सहभाग कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचण्ड बहुमत के साथ बनाएं। मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर डॉ० एस०एन सिंह ने मतदान दिवस को भारत का महान पर्व बताते हुए शतप्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया।
इन विशिष्ट जनों ने भी रखे विचार
loksabha election 2024 News : आयोजित चौपाल को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ० मनोज मिश्रा , इंजीनियर ए०के सिंह , आशीष अग्रवाल , संविधान विशेषज्ञ डॉ० अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र , महामंत्री अजीत सिंह एडवोकेट , शिक्षक महासभा अध्यक्ष रमेश मिश्र , संयोजक डॉ० अरसद रईस , अधिवक्ता आदेश प्रताप सिंह , संघ विचारक संजय जी , संघ चिंतक रविंद्र जी , जिला महिला मोर्चा संयोजक सोनी श्रीवास्तव , प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा अवध क्षेत्र डॉ अनीता जायसवाल , इस्मिता श्रीवास्तव , तरन्नुम , रेखा श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित कर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आवाहन किया तथा जनजागरण अभियान चलाए जाने की रूपरेखा भी तय की।
जनपद के वरिष्ठ कवि गुलाब चेन्द्र जायसवाल , योगाचार्य दीप नारायण धनकर , लक्ष्मी कांत मृदुल , शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय आदि कवियों ओजस्वी कविता प्रस्तुत कर शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया। पर्यावरण विद सलीम , समाजसेवी मनोज कुमार अनुज श्रीवास्तव , मोहम्मद सहाबुद्दीन , प्रधान संगठन उपाध्यक्ष तकम्म्स खान , अंगद विनोद गुप्ता , नेहा श्रीवास्तव , डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव , संभु दयाल बाजपेयी एडवोकेट , किशोरीलाल चौधरी , समाजसेवी प्रदीप पटेल आदि ने शतप्रतिशत मतदान का संकल्प दोहराते हुए गाँव-गाँव मे जन-चौपाल आयोजित करने की रणनीति बनाई।
loksabha election 2024 : रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव , पर्यावरण विद नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित लोगों को शतप्रतिशत मतदान चौपाल में सहभाग करने का संकल्प दिलाया तथा शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ० अशोक पाण्डेय गुलशन ने किया।