जगदलपुर.बस्तर कलागुड़ी के लिए 04 पदों की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य उत्पादक अधिकारी एवं मुख्य संचालक अधिकारी हेतु साक्षात्कार एवं समूह चर्चा तथा पद लेखापाल सह डा.ए.ऑ. हेतु कौशल परीक्षा का 22 अक्टूबर 2021 को सुबह 10ः30 बजे से कार्यालय जिला पंचायत बस्तर के सभाकक्ष में रखी गई है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 01, मुख्य उत्पादक अधिकारी के 01, मुख्य संचालक अधिकारी के 01 एवं लेखापाल सह डा.ए.ऑ. के 01 पद, कुल 04 पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था, प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पश्चात दावा आपत्ति निराकरण कर पात्र-अपात्र की सूची जारी किया गया है।
अंतिम वरीयता सूची 1: 20 के मान से अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच-मिलान पश्चात साक्षात्कार समूह चर्चा एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलाया गया है। अभ्यार्थी को निर्धारित समय से 01 घण्टा पूर्व दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होनें तथा आवेदन में प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों के मूलप्रति और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।