रायपुर , 22 अप्रैल campussamachar.com, । देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है । इसका बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है । छत्तीसगढ़ मे भी लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।
मौसम को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सभी शालाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश आज 22 अप्रैल से 15 जून 2024 तक रहेगा । स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा की ओर से जारी किए गए इस आदेश में कहां गया है कि प्रदेश में पड रही भीषण गर्मी का छात्रों के स्वास्थ्य प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 22 अप्रैल से 15 जून 2024 ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है । यह आदेश शिक्षकों के ऊपर लागू नहीं होगा।