आज की तिथि
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – चतुर्दशी ( 14 वीं )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१४/ ०२ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/14/02 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – चतुर्दशी ( 14 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣4️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻
श्रम से ही सब होत है,
बिन श्रम मिले कुछ नाही ।
सीधे ऊँगली घी जमो,
कबहूँ निकसे नाही ।।
✍ श्रम/मेहनत/हाथ हिलाये बिना भोजन भी मुख में नहीं जाता ।
✍भाग्यवादी और अकर्मण्य लोगों से मित्रता/सम्बन्ध,हमे हर कदम असफलता/निराशा की ओर ले जाते हैं ।
✍ उँगली टेढ़ी किये बिना घी के न निकलने का उदाहरण, ज्ञानीजनों द्वारा अरसे से बताया जाता रहा है ।
✍ नेक इरादों और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आसमान में छेद करने में समर्थ होने वाला सूत्र वाक्य भी श्रम/मेहनत करने को प्रेरित करता है ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१४/ ०२ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, श्रम आधारित जीवन के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।