Breaking News

UP Board Result : आज 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे घोषित होगा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम , इस लिंक पर देखें अपना रिजल्ट

  • आज दोपहर 2 बजे से परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद  (Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj Uttar Pradesh ) की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा  upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। 

प्रयागराज/ लखनऊ, 20 अप्रैल 2024 ,campussamachar.com, ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज  (Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj Uttar Pradesh ) ने 10वीं 12वीं 2024 के परीक्षा परिणाम आज 20 अप्रैल को अपराह्न 2:00 बजे घोषित करने का फैसला किया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से यह जानकारी दी गई है । परीक्षा परिणाम घोषित करने संबंधी जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल आज 20 अप्रैल 2024 को अपराह्न 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) से घोषित किया जाएगा ।

परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद  (Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj Uttar Pradesh ) की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा  upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा.  गौरतलब है कि परीक्षा परिणाम को लेकर  प्रदेश के 55 लाख विद्यार्थियों में उत्सुकता बनी हुई थी और माध्यमिक शिक्षा परिषद से कोई अधिकृत सूचना भी नहीं दी जा रही थी, जिसे विद्यार्थियों को परीक्षार्थियों को काफी असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब    माध्यमिक शिक्षा परिषद  (Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj Uttar Pradesh ) से परीक्षा परिणाम को लेकर जारी असमंजस की स्थिति को खत्म करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि घोषित कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 20 अप्रैल को दोपहर बाद 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद  (Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj Uttar Pradesh ) की 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा । परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डाक्टर महेंद्र देव और सचिव दिव्यकान्त शुक्ल द्वारा घोषित किया जाएगा ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech