- आज तिथि
- चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१०/ ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, दशमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/10/05 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣0️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
ओछे नर के पेट में, रहे न मोटी बात ।
आध सेर के पात्र में, कैसे सेर समात ।।
✍ मनुष्य द्वारा खाना पचाना आसान है लेकिन किसी की बात/राज/दुख/सुख को पचाना अत्यंत कठिन/दुरूह कार्य है ।
✍ सामान्य मनुष्य अपनी छिपाने वाली बातें/राज/दुख/सुख, किसी अपने को बताए बिना रह भी नहीं पाता ।
✍ हमे अपने सुख/दुख की चर्चा, प्रयास करके, किसी से भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये अपने प्रारब्ध/कर्मो का फल होता है ।
✍ अगर बताना ही पड़े तो परख ले कि व्यक्ति विश्वसनीय एवम गम्भीर हो, अन्यथा जगहँसाई हमारी ही होगी ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१०/ ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, दशमी, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, गंभीर बातों को अपने तक ही सीमित रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल