Breaking News

UP NEWS : शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले- जल्द मिलेगा वेतन, डॉ.आरपी मिश्र चेतावनी देना नहीं भूले

निदेशक विनय कुमार पांडे को ज्ञापन सौपते डाक्टर आरपी मिश्र व अन्य पदाधिकारी

लखनऊ. जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों कें वेतन भुगतान की कार्यवाही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह द्वारा शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खातों में वेतन पहुंच जाएगा।

यह आश्वासन 13 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने उनके पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशीय मंत्री डा. आर.पी. मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी के नेतृत्व में आयोजित धरना/प्रदर्शन के अवसर पर जिला संगठन का ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात दिया ।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

शिक्षा निदेशक ने संगठन के प्रतिनिधिमण्डल को वार्ता के लिए आमंत्रित भी किया। इसके पहले पूर्व घोषणा के अनुसार बुधवार को अपराह्न तीन बजे से डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया और वेतन भुगतान की मांग की। शिक्षकों को कई माह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है।

प्रदेशीय मंत्री डा. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी के साथ 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षा निदेशक से ज्ञापन के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत वार्ता की । वार्ता के समय संयुक्त शिक्षा निदेशक एसके तिवारी के अलावा प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, विश्वजीत सिंह, अनुराग मिश्र, डा. सुशील त्रिपाठी एवं डा0 एसके मणि शुक्ल भी उपस्थित थे।

वार्ता में शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने स्पष्ट किया कि विवादित प्रकरणों को छोडकर जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्यवाही शुरू हो गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लखनऊ में शीघ्र ही नियमित जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति हो जाएगी।

क्रिश्चियन व सेंटीनियल मामले में जेडी को दिए निर्देश
लखनऊ क्रिश्चियन और सेन्टीनयल इण्टर कालेज के सम्बन्ध में संयुक्त शिक्षा निदेशक एसके तिवारी को आवष्यक कार्यवाही के निर्देश शिक्षा निदेशक ने दिए। संगठन में प्रदेशीय मंत्री डा. आरपी मिश्र ने शिक्षा निदेशक को जिला संगठन के निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि यदि तत्काल वेतन का भुगतान एवं अन्य मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो जिला संगठन चरणबद्व आदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

धरना-प्रदर्शन में ये रहे उपस्थित
शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में आयोजित धरना/प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा मिश्रा, जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह, वीरेन्द्र राय, अनुराग मिश्र, अनिल शर्मा,डॉ. एसके मणि शुक्ल, सुमन लता, इनायतुल्लाह खां, मीता श्रीवास्तव, मन्जू चौधरी, डॉ. सुशील त्रिपाठी, एनएच पठानिया, नरेन्द्र माणि त्रिपाठी, आलोक पाठक, आरपी सिंह, मनोज कुमार, प्रीति गौतम, रश्मि उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, डॉ. बाल कृष्ण त्रिपाठी आदि सम्मिलित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech