विभागीय जांच समाप्त होने पर शासन स्तर पर लिया गया निर्णय
लखनऊ , 13 अप्रैल campussamachar.com, । डॉ. अमित भारद्वाज को पुन: उच्च शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होने आज 13 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे प्रयागराज स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया । उनके विरुद्ध अनुशासनिक/विभागीय कार्यवाही संस्थित होने के कारण 14 फरवरी 2023 को पद से हटाकर राज्य उच्च शिक्षा परिषद से संबद्ध किया गया था और कार्यवाहक निदेशक के रूप में धर्मेंद्र प्रताप शाही को ज़िम्मेदारी दी गयी थी । आज शाही ने डॉ. अमित भारद्वाज को कार्यभार सौंप दिया ।
उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल 2024 को विभागीय कार्यवाही समाप्त होने पर उन्हें दोबारा निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से आदेश शुक्रवार को जारी किया गया था । डॉ. अमित भारद्वाज को हटाने के बाद प्रो. ब्रह्मदेव को उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया था। 31 मार्च को प्रो. ब्रह्मदेव के सेवानिवृत्त होने के बाद राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद संतकबीरनगर के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप शाही को प्रभार दिया गया था। डॉ. अमित भारद्वाज एक अगस्त 2020 से 14 फरवरी 2023 तक और 27 जुलाई 2019 से नौ अगस्त 2019 तक उच्च शिक्षा निदेशक रह चुके हैं।