Breaking News

आज का जीवन मंत्र : वसिष्ठ कुम्भोद्भव गौतमार्य, मुनींद्र देवार्चित शेखराय। चंद्रार्क वैश्वानर लोचनाय, तस्मै व काराय नमः शिवायः॥ इस श्लोक का जानिए हिन्दी में अर्थ

आज तिथि

फाल्गुन – बारहवां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – अमावस्या ( 30 वीं)
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-३०/ ०२ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

jiva
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/30/02 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – अमावस्या ( 30 वीं)
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝3️⃣0️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
वसिष्ठ कुम्भोद्भव गौतमार्य,
मुनींद्र देवार्चित शेखराय।
चंद्रार्क वैश्वानर लोचनाय,
तस्मै व काराय नमः शिवायः॥

भारत मे अधिकांश मनुष्य/पुरुष शिव को अपना आराध्य /देवता/ईश्वर मानते हैं ।
अधिकांश पुरुष भगवान शिव की तरह ही भोले, दयालु, औघड़, आवेशी, अनीति विरोधी स्वभाव वाले बोते हैं ।
आम मनुष्य क्या, वशिष्ठ, अगस्त्य, और गौतम आदि श्रेष्ठ ऋषि मुनि तथा इन्द्र आदि देवता भी उनके इन्हीं गुणों के कारण देवाधिदेव शंकरजी की पूजा करते है/अपना आराध्य मानते हैं ।
सूर्य और अग्नि के समान प्रखर दो नेत्रो के अलावा शाँति/शीतलता का प्रतीक तीसरा नेत्र चन्द्र रूप में विराजमान है ।
वैसे भी शिव भक्तो पर अपने आराध्य की संगत/समीपता का असर होना भी चाहिए ।

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-३०/ ०२ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, सोमवार की पावन मंगल बेला में सच्चे शिव भक्त बनने का संकल्प लेते हुए, वर्ष के अंतिम दिवस में नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”।

प्रस्तुति –

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech