Breaking News

UP POLITICS : कार्यकर्ताओं की मेहनत ही सपा को 2022 में दिलायेगी जीत, बूथ सबसे महत्वपूर्ण : सपा नेता

लखनऊ. राजधानी लखनऊ केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर में प्रमुख कार्यकर्ता लवकुश मिश्रा अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर 4 जिलों में बूथ स्तर पर किए गए कार्यों को सूचीबद्ध ढंग से समाजवादी नेता अनिल यादव को सौंपी। अनिल यादव ने कार्यों की समीक्षा की और कहा कि रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, हरदोई, जिलों में लवकुश मिश्रा ने जिस तरह से कार्य किया है यह सराहनीय है, इसी तरह अन्य समाजवादी कार्यकतार्ओं व नेताओं को कार्य करने की जरूरत है जिससे अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को एकतरफा जीत दिलाई जा सके।

मौजूदा भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था डूबने के कगार पर खड़ी है अगर इसी तरह भाजपा सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठाती है तो 4 से सात दिनों के अंदर प्रदेश अंधकार में डूबने में समय नहीं लगेगा विद्युत व्यवस्था सरकार के बेचने वाले रवैया की पोल खोल रही है । भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है।

मौके पर समाजवादी कार्यकर्ता व नेता लवकुश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार और असंवेदनशील रही है जिसके परिणाम स्वरूप मौजूदा समय में महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं इस सरकार ने महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई भी कार्य नहीं किया जिससे महिला सशक्तिकरण का सपना चूर-चूर होता दिखाई दे रहा है।

ये रहे उपस्थित
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है मौके पर उपस्थित रहने वाले लोगों में आकाश, सिकंदर, अरविंद कुमार, अजय कुमार, नीरज कुमार लोधी, संजय गुप्ता, वेद प्रकाश अजय निषाद, विजय कुमार, संजीत सिंह, पंकज पासी सहित कई लोग रहे।

Spread your story

Check Also

Milkipur Assembly byelection : भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार , आगे क्या है चुनावी रणनीति

Milkipur Assembly byelection : भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार , आगे क्या है चुनावी रणनीति

Design & developed by Orbish Infotech