Breaking News

Campus Samachar | Aaj Ka Jeevan Mantra 4 अप्रैल-बन्दे तू कर बन्दगी, तो पावै दीदार । औसर मानुष जन्म का, बहुरि न बारम्बार ।। जानिए इस दोहे का अर्थ

  • आज की तिथि

फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – दशमी ( 10 वीं)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१०/ ०५ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, दशमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/10/05 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – दशमी ( 10 वीं)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣0️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩

बन्दे तू कर बन्दगी, तो पावै दीदार ।
औसर मानुष जन्म का, बहुरि न बारम्बार ।।

गुरु कहते हैं कि मनुष्य का जन्म बार-बार नही मिलता ।
अतः समस्त जीवों में सर्वश्रेष्ठ होने के कारण सर्वश्रेष्ठ कर्म करो ।
पशु-पक्षियों की तरह पूरा जीवन सिर्फ भरण-पोषण के लिए ही न सोचो ।
इतने श्रेष्ठ कर्म करो कि या तो मोक्ष (जन्म-मरण से मुक्ति) मिल जाये या पुनः मनुष्य जैसी श्रेष्ठ योनि में जन्म मिले ।

यदा यदा हि धर्मस्य
ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानम् अधर्मस्य
तदात्मानं सृजाम्यहम् ।।7।।

परित्राणाय साधूनां
विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्म संस्थाप नार्थाय
संभवामि युगे युगे ।।8।।

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१०/ ०५ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, दशमी, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, मानवोचित श्रेष्ठ कर्म का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech