Breaking News

loksabha election 2024 : जिला बलौदा बाजार- भाटापारा के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित, 550 अभ्यर्थियों ने ली ट्रेनिंग

  • मतदाता शपथ एवं मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन

भाटापारा, 3 अप्रैल,campussamachar.com। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिला बलौदा बाजार- भाटापारा के विभिन्न विकासखंडो में दो एवं तीन अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु भाटापारा में मतदान दलो का प्रथम चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर की शासकीय पंचम दीवान उ मा माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया।

CG Politics : सुश्री दीप्ति गौते अपर कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा के विशेष मार्गदर्शन में  प्रथम दिवस 11:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाटापारा के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया के संबंध में गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त किया। संयुक्त कलेक्टर जिला बलौदा बाजार भाटापारा श्रीमती सीमा ठाकुर ने प्रशिक्षणरत शासकीय सेवकों को निर्वाचकीय कार्यों के संबंध में गंभीरता से सीखने के लिए प्रेरित किया।जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने विभिन्न सत्रों के दौरान निर्वाचन दल को सफलता पूर्वक चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए मतदान अधिकारी एक ,दो तीन और पीठासीन अधिकारी, मतदान दल की जिम्मेदारियां, ईवीएम मशीन के संचालन की प्रक्रिया आदि पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। आम चुनाव के लिए प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन 560 शास .सेवकों का प्रशिक्षण रखा गया था, जिसमें 10 कर्मी अनुपस्थित रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भाटापारा   नितिन तिवारी के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण स्थल पर शासकीय अमले के सुगम प्रशिक्षण हेतु बैठक व्यवस्था, कुशल प्रशिक्षको के द्वारा सत्रवार ट्रेनिंग, जलपान एवं भोजन व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों ड्यूटी लगाई गई थी।

loksabha election 2024 news : प्रशिक्षण स्थल पर ही शासकीय सेवकों के लिए डाक मत पत्र इशू करने के फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। डाक मतपत्र हेतु कर्मियों को फार्म 12 में विधानसभा का नाम, निर्वाचक नामावली में भाग संख्या, इपिक कार्ड का विवरण, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ सहित आवश्यक जानकारी देनी होगी। डाक मत पत्र हेतु विधानसभा क्रमांक 46 भाटापारा के लिए सीडीपीओ भाटापारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Bhatapara News today : प्रशिक्षण सत्र के अंतिम में लोकतांत्रिक परंपराओं के निर्बाध निर्वाहन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता शपथ कार्यक्रम का संक्षिप्त आयोजन किया गया, जिसमें सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री नितिन तिवारी ने शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लेते हुए प्रशिक्षण स्थल पर 700 से ज्यादा उपस्थित शासकीय सेवकों ने निर्भीक एवं अनिवार्य मतदान हेतु शपथ दिलाई। प्रशिक्षण स्थल पर मतदाता शपथ के बाद समस्त कर्मियों मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर करते हुए मतदान हेतु संकल्प भी लिया। मतदाता जागरण की दृष्टिकोण से प्रशिक्षण स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे।

election News : आज 3 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पिंक बूथ हेतु महिला शासकीय सेवक एवं अन्य शेष कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक निष्पादन हेतु अनु विभाग राजस्व द्वारा तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार भाटापारा, पुलिस विभाग, जनपद, स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, शाला प्रशासन आदि को दायित्व सौपे गए है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech