- संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में प्रभारी शिक्षिका अनीता बंजारे द्धारा कार्यक्रम संचालित किया गया।
बिलासपुर , 29 मार्च ,campussamachar.com, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के आदेशानुसार जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल पौसरा विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में गत दिवस 28 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे सरपंच सुरेंद्र साहू एवं शाला प्रबंधन समिति की सदस्यों की उपस्थिति में संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। 7 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया साथ ही माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अंगना म शिक्षा 4.0 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
Bilaspur News : कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजन वंदन के साथ की गई, सभी माता का पुष्प कुछ से स्वागत किया गया कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों की माताओ को विद्यालय में बुलाया गया। भाषाई कौशल विकास के अंतर्गत वस्तुओं पर रिंग डालकर उसे वास्तु के बारे में बच्चों से जानकारी ली गई और साथ ही उसे वस्तु का नाम लिखाकर देखा गया एवं गणितीय कौशल विकास के लिए पत्थर के गोटा संग गिनती गतिविधि में बच्चों को गिनती जोड़ना व घटना की अवधारणा को स्पष्ट किया गया था जिससे बच्चे 1 से 100 तक की संख्याओं को पहचान कर सकें । जोड़ना व घटाना की संक्रियाओं पर फोकस किया गया।
cg News : पालक समुदाय से माता की भागीदारी अच्छी रही। संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में प्रभारी शिक्षिका अनीता बंजारे द्धारा कार्यक्रम संचालित किया गया।
शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं सुनील बंजारे, बंसत पांडेय, सरिता सायशेरा, संध्या चतुर्वेदी,प्रेम बल्लभ शुक्ला आदि उपस्थित रहे।