बिलासपुर , 27 मार्च campussamachar.com। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO Bilaspur Chhattisgarh ) को प्रधान पाठकों के विभिन्न समस्याओं और समय मान वेतनमान के संबंध में आज ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सी के महिलांगें , शिव शुक्ला, दिलीप पांडे और राजेश विश्वकर्मा आदि प्रधान पाठक उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO Bilaspur Chhattisgarh ) को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि-
- सेवानिवृत होने वाले प्रधान पाठकों की सूची जिला स्तर से जारी होनी चाहिए और उनके स्वततों का भुगतान समय सीमा में पूर्ण हो ।
- सेवानिवृत्ति के बाद पुन: नियुक्ति अर्थात एक्ट टेंशन बीच शिक्षा सत्र में सेवानिवृत होने वाले प्रधान पाठकों को पूरे शिक्षा सत्र के लिए पुन: नियुक्ति हेतु स्पष्ट आदेश जिला स्तर से जारी होने चाहिए । अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है ।
- राष्ट्रपति, राज्यपाल , पीएचडी से पुरस्कृत प्रधान पाठकों व शिक्षकों को विशेष वेतन वृद्धि के अलावा योग्यता के आधार पर समग्र शिक्षा के अनेक पदों पर प्रतिनियुक्ति दिया जाए।
- एक शिक्षक की एवं दो शिक्षक की स्कूलों पर शिक्षकों की व्यवस्था की जाए ।
- नए शिक्षा सत्र 2024 – 25 हेतु प्राथमिक शालाओं में कक्षा वार एवं मिडिल स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- 1 अप्रैल 2024 से सभी स्कूलों में सुबह स्कूल 7:30 बजे से 11:30 बजे तक लगाने के लिए एक आदेश जिला स्तर पर जारी किया जाए।
- छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (DEO Bilaspur )को सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके।