- प्रेम भाव और सादगी के साथ मनाया गया त्योहार स्मरणीय रहा।
बिलासपुर , 25 मार्च campussamachar.com। होली के महान पर्व पर शांति और एकता का संदेश देते हुए आज 25 मार्च 2024 को शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी हमेशा की तरह अपने अंदाज में अनुकरणीय कार्य करते हैं । वे अपने निवास स्थान ग्राम सेमरताल में मोहल्ले वासियों के साथ सौहाद्र पूर्वक होली का त्योहार मनाते हुए मोहल्ले के सभी भाई, बहनों और माताओं के साथ घर घर जाकर रंग गुलाल लगाकर एकता और अखंडता का सराहनीय संदेश दिया।
इस अवसर पर सभी मिल जुलकर एक दूसरे को रंग लगाये और नगाड़े के साथ, कीर्तन भजन किया नाचे कू दे। फिर सभी वर्मा जी के निवास पहुंचे । सभी का सम्मान करते हुए वर्मा परिवार ने रंग गुलाल लगाकर सल्पाहार कराया । सभी को मिठाई अंगूर,पोहा और भजिया खिलाकर टोली को नहाने के लिए साबुन किवितरित किया गया। सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। बहुत ही उमंग भरी होली का त्योहार दिनभर नगाड़ा थाप से गूँजता रहा। प्रेम भाव और सादगी के साथ मनाया गया त्योहार स्मरणीय रहा।
देखें VIDEO