बिलासपुर, 25 मार्च campussamachar.com, । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने हर्ष और उल्लास के महापर्व होली की अपने बिल्हा विधानसभा के क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर अपने परसदा निवास में प्रेग भाई चारा एवं समरसता का प्रतीक होली पर्व की दी लोगों को बालाई कौशिन ने दोहे जश गीतो का आनंद लिया उन्होंने कहा कि हमारे देश और दुनिया के किसी भी कोने में बसे सारे हिन्दुस्तानी होली का त्यौहार मनाते हैं यह पर्व प्रेम और समरसता का प्रतीक है अच्छाई को आत्मसात करते हुए समाज और देश की तरक्की में हम योगदान करे इसकी प्रेरणा हमें होली त्यौहार से लेनी चाहिये
latest Bilaspur News : इस मौके पर जिल्हा विधान सभा महामंत्री सैय्यद यूसुफ ने कहा कि होली बसंत जऋतु में मनाया जाने वाला सभी भारतीयों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे हम सभी धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ सभी भारतीय मिलकर मनाते हैं यह त्योहार हमें प्रेम और भाई चारे के साथ रहने की सीख देता है ।