- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा हमेशा सहयोग एवं मार्गदर्शन देते रहते हैं।
- एक टीचर के रूप में माया बरगाह मां है और मां जानती है कि बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है ?
बिलासपुर , 24 मार्च,campussamachar.com। शा प्रा शाला भदौरियाखार संकुल सेमरताल विकास खंड बिल्हा में एक मात्र शिक्षिका माया बारगाह पदस्थ हैं और विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 74 है । मात्र एक टीचर होने के बावजूद बच्चों की पढाई लिखाई में कोई कमी नहीं है। गत दिवस 23 मार्च 2024 को इस शाला के मेधावी बच्चों ने कमाल कर दिया जब परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बरगाह मेडम ने विद्यार्थियों को हस्तकला के अंतर्गत मिट्टी के खिलौने, चार्ट पेपर चित्र निर्माण और धागो से कढ़ाई बुनाई कराई ।
Bilaspur school News : प्रा शाला के छोटे छोटे बच्चों ने कमाल कर दिखाया , ऐसा लग रहा है जैसे इनके हाथ में कोई जादू की छड़ी हो । बच्चों का उत्साह देख मन गदगद हो गया। सच में कहा गया इस उम्र बच्चों को जैसा ढालो ढल जाता है अच्छे संस्कार आगे के नीव को मजबूत रखता है। एक टीचर के रूप में माया बरगाह मां है और मां जानती है कि अपने बच्चों को कैसे सिखाया पढ़ाया जाता है ? एक अकेली शिक्षक शासन के हर आदेश के अनुरूप शासन के सारे आदेश फालो करती है। बच्चों को पढ़ाने लिखाने में भी पूरे समय लगी रहती हैं।
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा हमेशा सहयोग एवं मार्गदर्शन देते रहते हैं। सभी बच्चों को हस्तकला पर ईनाम भी दिया गया। गांव वाले भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहते हैं।