- मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि, रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग एवं कीटनाशक दवाइयों के खेती किसानी में लगातार प्रयोग से कृषि उत्पाद विषैला हो चुका है जिसके उपयोग से हम सब लाइलाज बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
बहराइच 23 मार्च campussamachar.com । ऐतिहासिक बौण्डी (महसी) ग्रामपंचायत के पाण्डेयपूरा चौराहा पर आयोजित “विषमुक्त खेती नशामुक्त गाँव” विषयक पर आधारित चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में किसान परिषद शिक्षक अभिभावक संगठन , गायत्री परिवार , व प्रगतिशील किसानों ने उन्नतशील खेती किसानी व पशुपालन के लिए कृषि विज्ञान आधारित संसाधनों का अधिकाधिक उपयोग एवं परम्परागत तरीकों से जैविक खेती बागवानी सब्जी उत्पादन हेतु चर्चा-परिचर्चा किया।
किसान परिषद की ओर से आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि, रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग एवं कीटनाशक दवाइयों के खेती किसानी में लगातार प्रयोग से कृषि उत्पाद विषैला हो चुका है जिसके उपयोग से हम सब लाइलाज बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
समाजसेवी किसान परिषद संरक्षक अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने खेती किसानी बागवानी एवं गौपालन को मानवजाति के संरक्षण के लिए परम आवश्यक बताते हुए स्थानीय कृषि रोजगार आधारित खेती को बढ़ावा देने का आवाहन किया तथा घाघरा नदी के कछार में कृषि विज्ञान आधारित अत्याधुनिक खेती के लिए कृषि वैज्ञानिकों से समन्वय बनाकर जगह-जगह कृषि चौपाल आयोजित करने की बात कही और किसानों को प्रकृति से समन्वय बनाकर खेती किसानी करने की सलाह भी दी।
चौपाल का संचालन करते हुए आयोजक पर्यावरण विद पुण्डरीक पाण्डेय ने घाघरा नदी के कटान के बाद खेती किसानी में आ रही समस्याओं व जटिलताओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कृषि एवं जिला प्रशासन से घाघरा व सरयू नदी कटान प्रभावित इलाकों में कृषि गौपालन सब्जी व फल उत्पादन हेतु विशेष योजना से आच्छादित करवाये जाने की मांग की तथा जगह जगह कृषि चौपाल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया। चौपाल की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान बाला प्रसाद पाण्डेय ने किया।
आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से शिक्षाविद पंडित राम सागर पाण्डेय , प्रगतिशील किसान गिरजाशंकर मिश्र , पर्यावरण विद समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव , शिव प्रकाश , चंचरीक पाण्डेय , रामकुमार मिश्र , अमृतलाल रामचंद्र अवस्थी , पाटन दीन , राकेश राजेश शुक्ल , मनोज अवस्थी , सिद्धार्थ , हाकिम , शीतला सिंह समेत सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन शंकर किसान सेवा संचालन केंद्र के संचालक आदर्श बाबू ने किया। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने विषमुक्त खेती नशामुक्त गाँव अभियान से जन जन को जोड़ने का सामूहिक संकल्प लिया।