बिलासपुर , 23 मार्च campussamachar.com, । शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 23 मार्च को विद्यार्थियों ने होली का त्योहार बड़े सादगी के साथ मनाते हुए आज ही सब रंगों में एक दुसरे को रंग लगाकर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए फागुन गीत गाकर खूब नाचे। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
Bilaspur News : होली का त्योहार क्यों मनाया जाता है को बताते हुए सुमन राजेन्द्र कौशिक ने कहा कि यह त्योहार प्रोणाणिक कथा अनुसार भक्त प्रह्लाद को होली का के गोद में बैठाया गया था ताकि प्रह्लाद जल जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ होलिका ही जलकर खाक हो गई। क्योंकि प्रह्लाद ईश्वर भक्त था इस कारण उसे कुछ नहीं हुआ। अर्थात सत्य का जीत हुई और असत्य का नाश हो गया। इसी की याद में यह त्योहार मनाया जाता है।
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रेम और सदभावना के साथ होली मनाना चाहिए। आज कल फुहड़ता पन ज्यादा आ गया है गंदे पानी, कीचड़,का उपयोग करते हैं नशा पान आज कल फेशन बन गया है इसी कारण कई घटनाएं भी होती है। हमे मिल जुलकर, सादगी के साथ होली मनाना चाहिए। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चों को तिलक लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दिए। इस बीच बच्चों ने फाग गीत में खुब नाचे।