- टापिक है जगतगुरु श्री शंकराचार्य
लखनऊ , 17 मार्च campussamachar.com, । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ( Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University Gorakhpur ) और भारतीय भाषा समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जगतगुरु श्री शंकराचार्य विषय पर व्याख्यान पर चर्चा का आयोजन किया गया है ।
यह आयोजन कल 18 मार्च 2024 को संवाद भवन गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ( Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University Gorakhpur ) में होगा । इस व्याख्यान की मुख्य संरक्षक प्रोफेसर पूनम टंडन कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ( Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University Gorakhpur ) और मुख्य अतिथि प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (Ex VC BHU ), विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जयशंकर पांडेय क्षेत्रीय समन्वयक विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान होंगे ।