- शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
बिलासपुर , 14 मार्च campussamachar.com, । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक की जिला टीम द्वारा आज 14 मार्च 2024 को दो प्रमुख मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजित बनर्जी के नेतृत्व में जिला सचिव विकास कायरवार, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, जिला मिडिया प्रभारी अवधेश विमल एवम सहयोगी शिक्षक राजेश अनंत, नंदलाल उईके की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO Bilaspur ) को स्मरण ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे प्रमोशन वरिष्ठता सूची और परीक्षा अनुमति हेतु प्रमुख बात रखी । स्पष्ट रूप से आज शाम रात तक वरिष्ठता सूची जारी हो जाएंगी और परीक्षा अनुमति शनिवार तक जारी हो जाएगी ।