- शाला के शिक्षक सत्यकांत ने अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
- श्यामा खांडे व तरुणा यादव ने बांटे चाकलेट व पेन
बिलासपुर , 12 मार्च campussamachar.com,। प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत मस्तूरी ब्लाक के संकुल दर्रीघाट के शासकीय प्रा शाला भोथीडीह में प्रधान पाठक व संकुल शैक्षिक समन्वयक ने न्योता भोजन से बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से न्योता भोजन कराया। प्रधान पाठक श्रीमती सेलिस्टीन केरकेट्टा ने अपने स्टॉफ के साथ आयोजन कराते आये हैं। हमारे निवेदन को सहर्ष स्वीकार करते हुए परम सम्मानीय श्री पार्थ सारथी भट्टाचार्य (प्राचार्य दर्रीघाट)ने स्वयं उपस्थित होकर बच्चों के साथ न्योता भोजन का लुफ़्त उठाए।
school nyota News : पूर्ण न्योता भोजन में प्रधान पाठक एवम स्टॉफ के द्वारा चावल, दाल ,पूड़ी, दो सब्जी, आचार ,पापड़ , सलाद,के अलावा संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री के द्वारा अंगूर , संतरा का वितरण किया गया। वही मिडिल स्कूल लावर के प्रधान पाठक श्यामा खांडे ने चाकलेट तो प्राथमिक विद्यालय लावर के प्रधान पाठक तरुणा यादव ने बच्चो को गिफ्ट स्वरूप पेन भेट किए। इस न्योता भोजन से बच्चों के चेहरे खिल उठे।
Bilaspur school News Today : वहीं संकुल प्राचार्य के मधुर संगीत ने सभा में समा बांध दिया। इस न्योता भोजन कार्यक्रम में परम सम्मानीय भट्टाचार्य (प्राचार्य दर्रीघाट), सूरज कुमार क्षत्री (CAC दर्रीघाट), श्रीमती श्यामा खांडे HM MS लावर,रीना गुप्ता HM MS दर्रीघाट, सुमन कुमार एक्का HM MS किरारी, आशा नामदेव HM PS दर्रीघाट, ज्योति पाण्डेय HM PS किरारी, तरुणा यादव HM PS लावर, सुरेंद्र नवनीत ,सहित संस्था के प्रधान पाठक सेलिस्टीना केरकेट्टा, सत्याकांत सिंह, संतोषी यादव, ब्रिजीत कुजूर,दीपिका वर्मा,प्रतिभा टंडन, ममता कुर्रे रसोइया,सफाई कर्मचारी, स्व सहायता समूह के सदस्य की उपस्थिति में न्योता भोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शाला के शिक्षक सत्यकांत ने अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।