Breaking News

Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya : राजयोगिनी दादी हृदयमोहीनी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर ब्रह्मावत्सो ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की……

  • शांत मन जीवन की शक्ति राजयोग शिविर कल से…

भिलाई, 11 मार्च 2024 campussamachar.com।   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडीटोरियम में  संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी हृदयमोहिनी दादी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदीजी समेत सभी बीके भाई बहनों द्वारा दादी जी कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  जिन्हे ब्रह्मा वत्स स्नेह से दादी गुलजार के नाम से सम्बोधित करते थे। जिन्होंने 1929 – 2021 तक अपना सम्पूर्ण जीवन परमात्मा की सेवा में अर्पित कर दिया,और लाखो लोगों कों प्रभु मिलन का सुख दिया।

  • गुल्जार दादी जी द्वारा उच्चारित मुख्य शिक्षाए

1) अपनी सब जिम्मेवारियां परमात्मा को अर्पण कर डबल लाइट रहो तो खुशी में नाचते रहेंगे।

2) मन-बुद्धि को एक परमात्मा में लगाना, एकाग्र करना ही सच्ची साधना है।

3) परमात्म प्यार ही नि:स्वार्थ प्यार है।

4) परमात्मा के साथ का अनुभव करने के लिए मन-बुद्धि को क्लीन और क्लीयर रखो।

5) सर्वशक्तिवान परमात्मा साथ है तो सदा मौज में रहो, न मूंझो, न घबराओ, न कभी दिलशिकस्त हो।

6) अंत:वाहक फरिश्ता स्थिति द्वारा सेवा करने के लिए डबल लाइट बनो।

7) परमात्मा को दिल का हाल सुनाओ, नयनों में बसाओ तो किसी में आंख नहीं डूबेगी।

8) अन्तिम समय में मन्सा सेवा करने के लिए परमात्म सर्वशक्तियों का स्टॉक जमा करो।

Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya News : मंगलवार दिनांक 12 मार्च कल से 10 दिवसीय निशुल्क राजयोग शिविर “मन की शांति जीवन की शक्ति “सर्व के लिए रहेगा,जिसका समय प्रातः 7 से 8,संध्या 5:30 से 6:30 तथा संध्या 7:30 से 8:30 तक रहेगा। किसी भी एक समय पर शिविर का लाभ लिया जा सकता है। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, सेक्टर 7  राजयोग भवन,भिलाई ने दी है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech