कामरेड विमेश ने बताया कि रैली के मुख्य वक्ता एफ0एम0आर0आई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी ज्ञान शंकर मजुमदार होंगे।
लखनऊ, 9 मार्च, 2024 campussamachar.com। यू0पी0एम0एस0आर0ए0 की प्रदेश रैली 11 मार्च को हने जा रही है । इस रैली में मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेन्टेटिव की समस्याओं को लेकर उ0प्र0 सरकार के सामने रखा जाएगा । यू0पी0एम0एस0आर0ए0 के प्रदेश महासचिव ने विमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम पूरे उत्तर प्रदेश में काम करने वाले पैतीस हजार कर्मियों, जो सेल्स प्रमोशन के कार्य में नियुक्त हैं, के लिए सेल्स प्रमोशन इम्प्लाइज एक्ट-1976 का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उ0प्र0 सरकार न तो औद्योगिक विवाद अधिनियम के सेक्शन 2 (श्र) का संशोधन कर रही है और न ही काम के 8 घण्टे का कार्य दिवस तथा न्यूनतम वेतनमान भी नहीं मिल पा रहा है।
महासचिव विमेश कुमार मिश्रा ने केन्द्र सरकार से यह मांग की है कि चारों श्रम संहिताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाय तथा हम आम जनता की समस्याओं को लेकर भी चिन्तित हैं जिसमें दवा के दाम कम करने, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केन्द्रीय बजट आवंटन को बढ़ाये जाने तथा अस्पतालों एवं मेडिकल संस्थानों में मेडिकल स्प्रिजन्टेटिव के कार्य करने के रोक को तत्काल हटाया जाये। इन सभी मांगों को लेकर हजारों मेडिकल एवं सेल्स स्प्रिजन्टेटिव इको गार्डन लखनऊ में आयोजित घरने में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। रैली के मुख्य वक्ता एफ0एम0आर0आई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी ज्ञान शंकर मजुमदार होंगे।