लखनऊ, 6 मार्च campussamachar.com, । एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में 4 मार्च 2024 से वार्षिक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। खेलों की शुरुआत प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं से हुई थी । खेल सप्ताह का समापन 9 मार्च को पुरस्कार वितरण के साथ होगा ।
खेल सप्ताह के तीसरे दिन दिन 6 मार्च,2024 को विद्यालय के जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में गजब का उत्साह दिखाया । बैडमिंटन स्पर्धा में कक्षा सात के विद्यार्थियों को तीनों पुरस्कार मिले। इनमें प्रथम अर्पित सिंह , दृतीय स्थान प्रांजल सिंह ,वीर कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्लो साइकिलिंग रेस मे प्रथान आदित्य कुमार क्लास 7, अभिजीत क्लास 8 ने द्वितीय, प्रांजल क्लास 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर कबड्डी में कक्षा 8A, ने जीत हासिल की जबकि 6क्लास भी जूनियर कबड्डी में द्वितीय स्थान पर काबिज रहा। इस खेल में विद्यालय का टीचिंग स्टाफ काफी मशक्कत कर रहा है और सभी खेल बेहद अनुशासित तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं ।
प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस खेल सप्ताह का समापन खेल सप्ताह में आयोजित विभिन्न खेलों में विजयी खिलाड़ी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके किया जाएगा।